भाकपा माले ने किया प्रदर्शन : दाउदनगर आरोपी की किया गिरफ्तारी की मांग

 सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

सिमुलतला ।। सोमवार को टेलवा बाजार में भाकपा माले ने सामंती ताकत के विरुद्ध किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।उक्त कार्यक्रम की अगुआई कर रहे पार्टी के जिला कमिटी सदस्य कंचन रजक ने कहा कि बिहार में सामंती ताकत सर चढ़ कर बोल रहा है। औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अंछा गांव में हुए दलित गरीबों पर सामंतीयों ने जिस प्रकार से हमले किये हैं,यह घटना शुशासन का चोला ओढ़कर जनता के साथ फरेब करने वाली सरकार के लिए चुनोती से कम नहीं हैऔर ना ही इससे बड़ी शर्म की बात कुछ हो  सकती है। मजदूर वर्ग ही सबसे ज्यादा लोकडाउन में परेशान है उनलोगों के बीच भुखमरी की नौबत आ गई है।प्रदेश की जुमलेवाज सरकार  सिर्फ वादा करना जानती है, जमीनी हकीकत के विपरीत सरकार की कार्यकलाप है ।हमलोग इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन से मांग करते है कि घटना में शामिल अपराधियो की अविलम्ब गिरफ्तार करें। और बढ़ रहे सामंती ताकतों पर कार्रवाई करें उक्त कार्यक्रम में मिट्ठू रजक, पलटू ठाकुर, शोभी रजक, टुनटुन मालाकार, मुकेश कुमार, सुरेश मालाकार, गुड्डू रजक, मुन्ना बरनवाल, चंदन कुमार ,विजय कुमार, रंजन कुमार, जोगिंदर रजक आदि लोग शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट