
कल्याण में विघ्नहर्ता की पड़ी दया दृष्टि मरीजो की संख्या में तेजी से आ रही कमी
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 25, 2020
- 657 views
कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। कल्याण शहर में ऐसा लगता है कि अब विघ्नहर्ता ने अपनी दृष्टि डाल दी है उनके आगमन के बाद से ही यहां पर कोरोना मरीजो की संख्या में तेजी से कमी आ रही है ऐसा लगता है जल्द ही कल्याण डोम्बिवली शहर कोरोना के संकट से मुक्त हो जाएगा ।
कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में मंगलवार को कुल 101 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 26,918 तक जा पहुची है इनमें 3124 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 23,221 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 573हो गयी है 126 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 30, डोंबिवली पूर्व में 28, डोंबिवली पश्चिम में 14, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 7 तथा मोहना में 4 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
रिपोर्टर