बाजार ब्यवसाइयों ने एसआई पर लगाया परेशान करने का आरोप

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर (भभुआ) रामगढ़ ।। कोविड 19 को लेकर जिले में समय सारणी के अनुसार दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने का समय निर्धारित किया गया है जहा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार  दुकानदारों को कुछ राहत मिली जो कुछ दुकानों को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00बजे तक खोलना है लेकिन वही स्थानीय रामगढ़ थाने के एसआई शिव पूजन मांझी ने शाम पांच बजे ही दुकानों को बंद करने लगे जिससे कुछ ब्यवसाइयों से उनका बहस भी हुआ लेकिन वह कहा मनाने वाले थे। वही नुआंव पूर्व जिला परिषद मुनेंद्र गुप्ता ने बताया कि हमनें उनसे कहा कि शाम 6:00 बजे तक दुकान को खोलना है आप अपने अधिकारी से पूछ लीजिए तो बताये की हमे मालूम है की पांच बजे तक ही खोलना है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर बाजार के ब्यवसाई ही सबसे कमजोर है। पुलिस इस इस इस हरकत से पूरे बाजार के ब्यवसायियों में रोष है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट