
रोसड़ा में राजद के छात्र नेता बाइक चोरी करते रंगेहांथ पकड़ाया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 28, 2020
- 280 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ रूपेश कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। जिले रोसड़ा थाना क्षेत्र के यु०आर० कॉलेज रोसड़ा कैंपस में बाइक चोरी करते हुए रंगे हांथ युवक पकड़ाया गया हैं बताया जा रहा हैं कि यु०आर कॉलेज के राजद छात्र नेता एवं पूर्व कॉलेज प्रतिनिधि के पर्त्यासी मुरारी गुप्ता हैं जो बाइक चोरी करते पकड़ाया हैं इस घटना की सूचना रोसड़ा थाना पुलिस को दी मोके पर रोसड़ा पुलिस पहुंच कर युवक को गिरप्तार कर लिया जानकारी के अनुसार बाइक चोरी करने का सिलसिला पिछ्ले कई दिनो से चलता आ रहा है ।
रिपोर्टर