नुआंव थानाध्यक्ष ने 19 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

 ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह

कैमूर(भभुआ) ।। कोरोना काल मे भी शराब तस्करी करने से बाज नही आ रहे है।लेकिन वही नुआंव थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह की प्रशंसा करनी होगी।की उन्होंने लगातार सघन अभियान चलाकर के कई शराब तस्करों को जेल भेज चुके है।वही आज एक बार फिर उन्होंने एक शराब तस्कर को अवधेश कुमार उम्र 40 वर्ष पिता सुरेश राम ग्राम जैतपुरा पोस्ट नुआंव जिला कैमूर को 9 बोतल 8PM ट्रेटा पैक 180 एमएल 9 बोतल क्रेजी रेमियो वाइन प्रत्येक 750 एमएल और रॉयल स्टेज 750 एमएल टोटल 9.120 लीटर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट