गौरव सिंह राठौड़ ने जख्मी को अस्पताल पहुचा दिया मानवता का मिशाल

टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

आज सोनो थाना अंतर्गत पंच पहाड़ी समिप एक बीस वर्षीय युवक अनियंत्रित होकर अपने मोटरसाइकिल से गिर गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया था,सैकड़ों राहगीर आते जाते गए परंतु किसी ने भी इस युवक की सुध लेना मुनासिब नहीं समझा,वही एक स्थानीय युवक रवि कुमार ने इसकी जानकारी झाझा के सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सिंह राठौड़ को दीया तथा तत्परता से गौरव सिंह राठौड़ में उस युवक को लाने हेतु झाझा से घटनास्थल पर पहुंच गए और बिना देर किए उस युवक को झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के वाहन से झाझा सदर अस्पताल पहुंचा दिया युवक की पहचान झाझा नगर अंतर्गत पिपराडीह निवासी बबलू कुमार के रूप में की गई जो बेहतर इलाज हेतु अच्छे चिकित्सक के पास अपने परिजन के साथ चले गए, वही इस कार्य को लेकर युवक के समस्त परिवार जन ने राठौड़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हमारे घर के लिए एक बहुत बड़ा काम किया है जिसे जीवन भर हम कभी भुला नहीं सकते।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट