कोरोनाकाल में JEE NET परीक्षा के विरोध में कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। बिहार प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में जमूई मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन से शहर के कचहरी चौक तक जे ई ई नीट की परीक्षा स्थगन को लेकर विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने जेईई नीट परीक्षा आयोजन को रद्द करने से संबंधित हाथों में तख्तियां एवं बैनर लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये। इस मौके पर जमुई जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्णा काल में एक तरफ जहां सरकार स्कूलों कॉलेजों एवं शिक्षण संस्थानों को बंद किए हुए हैं वही ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर जेईई नीट की परीक्षा ली जा रही है जब विद्यार्थियों द्वारा इस परीक्षा का विरोध किया जा रहा है बावजूद इसके किस आधार पर केंद्र एवं राज्य सरकार परीक्षा आयोजन पर अड़ी हुई है। मौजूदा कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर बिल्कुल ही विफल साबित हो रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट