एनवाईके विधायक के सहयोग से नुआंव में आयोजित करेगा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

 नुआंव,कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव,कैमूर ।। स्थानीय बाजार के पंचायत भवन में नेहरू युवा केंद्र कैमूर के तत्वाधान में आयोजित खेल कूद सामग्री वितरण कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह ने प्रखंड के 26 युवा मंडलों के बीच खेल कूद सामग्री किट का वितरण किया। जिसमें फुटबॉल,बॉलीबॉल,बैडमिंटन, नेट गोला सहित अन्य खेल सामग्री थी। इस मौके पर उपस्थित युवा मंडल के अध्यक्ष सचिव व सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा के सभी गांवो में खेल मैदान उपलब्ध कराने हैं,एवं जहा है उसका सौन्दरिकर्ण कराने के लिए मेरे द्वारा कार्य योजना बनाई गई है।हर गांव में खेल का वातावरण तैयार करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।खिलाड़ी को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।बस इसी तरह मेरे क्षेत्र के खिलाड़ी पूरे सूबे में डंका बजा क्षेत्र को गौरवान्वित करते रहे। युवा मंडल नुआंव के सचिव विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता की मांग पर विधायक ने कहा की एनवाईके राज्यस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्रपोजल तैयार करें।जो भी उस पर खर्च राशि आएगी उसकी व्यवस्था मैं करूंगा।वीसी सुशील करौलिया ने कहा कि युवा मंडल के अध्यक्ष व सचिव से अपेक्षा करता हूं कि लगभग 5000 राशि से जो खेल सामग्री क्रय कर आप लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। उसका सदुपयोग सत प्रतिशत खिलाड़ियों के बीच कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने एवं रचनात्मक कार्य करने के लिए पूर्व अध्यक्ष सचिव वर्तमान अध्यक्ष सचिव का मार्ग दर्शन एवं सहयोग करें। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से एक्स एनएएसवी रणविजय भारती एवं नुआंव के सचिव विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में पूर्व एनएसवी रामअशीष सिंह, शुभम कुमार, अभिषेक कुमार, हरिशंकर गुप्ता, वर्तमान एनएसवी संजीवन कुमार, निलेश, चंद्र विष्णु दयाल राय बीजेपी के जिला प्रवक्ता रजीव लाल श्रीवास्तव, नमोनारायण चतुर्वेदी,  दीपक कुमार गुप्त, यूनुस खां सहित अन्य उपस्थित थे।अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट