
रोड नहीं तो वोट नहीं के साथ मूलभूत सुविधा को लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने किया सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 31, 2020
- 357 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। झाझा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत कनौदी गांव केनुहार में सड़क के साथ-साथ मूलभूत समस्याओं को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अपने मांग की आवाज को बुलंद किया।मोर्चा के संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने सड़क पर खाली थाली ले कर बैठ गया और अपनी मांगों को लेकर कर विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना था आजादी के बाद से हम लोग पगडंडी के सहारे आवागमन करते हैं।चुनाव के समय नेताजी आते हैं , वादा करते हैं, वोट लेकर जाते हैं, परंतु जीतने के बाद बिकास और वादा याद नहीं आता है।इसलिये हमलोग ठान लिये हैं जबतक रोड नहीं मिलेगातब तक वोट नहीं देंगें हम लोग। हमेशा हमलोंगों को नेताओं ने ठगने का काम किया है। इस बार हम लोग आर या पार की लड़ाई लड़ेंगे ! मोर्चा के संयोजक विनोद यादव फुटल कपार ने कहा ग्रामीणों की समस्या को लेकर यदि मुझे सड़क पर भी उतरना पड़ा तो मैं सड़क पर उतर कर आंदोलन करूंगा । मैं शासन प्रशासन से आग्रह करता हूं की शीघ्र सड़क के साथ मूलभूत समस्या का हल निकालें । बिरोध प्रदर्शन में गणेश गुप्ता, संजय राम, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र पंडित, संजू पंडित भोला पंडित नारायण पंडित अभिषेक कुमार राजेश कुमार सोहन पंडित सोहन पंडित सुभाष पंडित चंदन पंडित, गुड़िया देवी चानो देवी गीता देवी देवंती देवी सीता देवी के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।सभी ने एक स्वर में कहा की इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं दिया जाएगा।
रिपोर्टर