प्रखंड घेराव को लेकर माले का सधन जनसंपर्क अभियान

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट

ताजपुर रामापुर ।। महेशपुर के जल जीवन हरियाली पोखर के सौंदर्यीकरण में लूट की जांच करने, प्र० मा० व० योजना एवं बाढ़ सहायता राशि लूट की जांच व कारबाई करने समेत अन्य जनहित के सवालों को लेकर 31 अगस्त को प्रखंड पर आहूत धरना को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, मो० एजाज आदि के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के रजबा, रहिमाबाद, बधौनी, ताजपुर, फतेहपुर, बाधी, आधारपुर, कस्बे आहर आदि पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर धरना में भागीदारी निभाने की अपील की गई. 

  मौके पर माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शौचालय, आवास योजना, पेंशन, कन्या विवाह योजना आदि का बकाया राशि अविलंब सरकार भुगतान करें. माले नेता ने 20 हजार रूपये फसल क्षति मुआवजा प्रति एकड़ देने, 25 हजार रू० बाढ़ पीड़ितों परिवार को देने, ताजपुर बाजार से जलनिकासी की व्यवस्था करने, नियमित बिजली देने, नलजल योजना में जारी अनियमितता पर रोक लगाने आदि की मांग की है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट