
कोरोना वाइरस जांच मेंलायी गयी तेजी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 31, 2020
- 267 views
चांद ।। सरकारी कर्मचारी ओं के उदासीन रवैया से कोविद 19 जांच में लगातार गिरावट आ रही थी। बीडीओ के सख्त रूख से कोरोना वाइरस जांच में आज जांच का ग्राफ बढ़ गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रिपोर्ट के आधार पर कोरोना जांच 240 लोगों का किया गया। जांच में सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीडीओ रवि रन्जन ने कहा कि जांच में लगाये गये कर्मचारी को लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही करने का चेतावनी दी गई है। कई सप्ताह से कोविद 19 जांच में सरकारी कर्मी आशा सेविका किसान सलाहकार कृषि समन्वयक राजस्व कर्मचारी पंचायत सेवक विकास मित्र शिक्षक डीलर आदि लगाये गये है। कोविद 19 जांच मेंग्रामीणों के उपेक्षा एवं सरकारी कर्मी ओं के उदासीनता से जांच कराना मुश्किल हो गया था। स्थिति को देखते हुए बीडीओ रवि रन्जन ने सभी कर्मचारी ओं पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।
रिपोर्टर