
जी.एम.आर.डी. कॉलेज के प्रधानाचार्य के हमलावर को अभिलंब गिरफ्तार करने की मांग
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 01, 2020
- 277 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। आइसा कोर कमेटी की बैठक लेलीन आश्रम मालगोदाम चौक पर हुआ। जिसका अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने किया तथा संचालन जिला सचिव सुनील कुमार ने किया. बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, संगठन निर्माण, आइसा जिला कार्यालय बनाने, रेलवे के निजीकरण तथा रेलवे नियुक्ति पर 2 वर्ष तक रोक का फैसला वापस लेने एवं 50% रेलवे पद में कटौती को वापस लेने, नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने तथा सामान्य स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू करने को लेकर आइसा छात्र युवाओं से करेगी संवाद और छात्राओं एवं एससी/एसटी छात्र का अंतर स्नातक से स्नातकोत्तर तक नि:शुल्क नामांकन लेने एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सत्र 2018-19 छात्रों को भुगतान करने तक आइसा आंदोलन जारी रखेगी।
वही आइसा जिला पदाधिकारी ने 25 अगस्त के शाम जी.एम.आर.डी कॉलेज मोहनपुर, समस्तीपुर के प्रधानाचार्य पर जानलेवा हमला करने वाले असामाजिक तत्वों की अविलंब गिरफ्तार करने एवं कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पर वित्तीय अनियमितता की जांच विश्वविद्यालय स्तर से कराने तथा प्रधानाचार्य एवं शिक्षक को सुरक्षा प्रदान करने और महाविद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए चार दिवारी करने की मांग की है.
वही बैठक में शामिल आइसा जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, रौशन कुमार, ललित साहनी, आइसा जिला सह - सचिव प्रीति कुमारी, मो. फरमान कार्यालय सचिव राजू झा, दीपक कुमार आइसा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पासवान इत्यादि थे ।
रिपोर्टर