
डा० कफिल खान की रिहाई से आंदोलनकारियों में खुशी की लहर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 02, 2020
- 371 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। योगी- मोदी सरकार द्वारा रासुका लगाकर विगत 8 महिने से जेल में बंद डा० कफिल खान को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा मंगलवार को रिहा कर दिए जाने से आइसा, इनौस, ऐपवा, इंसाफ मंच, भाकपा माले आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई. देखते ही देखते डा० कफिल की रिहाई एवं चलाए गए आंदोलन की खबर लाखों की संख्या में कार्यकर्ता सोशल साइट्स पर अपडेट कर रहे थे ।
इस मुद्दे पर विगत 8 महीने से धारावाहिक आंदोलन के नेतृत्वकर्ता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय सिर्फ रिहाई ही नहीं किया बल्कि अपने फैसले में डा० कफिल के भाषण को देश की एकता एवं भाईचारा बढ़ाने वाला करार दिया है. बात-बात पर राजनीतिक विरोधियों पर योगी सरकार द्वारा रासुका लगाने पर यह टिप्पणी करारा प्रहार है. सरकार को अब भी अपने तमाम राजनीतिक विरोधियों को रिहा कर देना चाहिए ।
रिपोर्टर