चार टेट्रा पैक शराब के साथ पुलिस ने एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार।

नुआंव,कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। कुछीला थाना क्षेत्र के चण्डेश-परसथुआ रोड पर बरुना गांव के समीप मंगलवार को कुछीला पुलिस ने 180 एमएल चार टेट्रा पैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।जो कुदरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव का रहनेवाला सर्वेश कुमार है।थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया।जो जेब मे शराब रख पैदल पास स्थित अपने गांव जा रहा था।बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट