पुलिस ने घर में छापेमारी कर दो धंधेबाज को दबोचा

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मंगलवार की रात नुआंव पुलिस ने गुप्त सूचना के मिले आधार पर दो धंधेबाज को छापेमारी कर  48 शीशी शराब के साथ धर दबोचा।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डू बिंद, पिता राजेश्वर बिंद के घर से 42 शीशी 200 एमएल ब्लू लाइन देसी शराब और 180 एमएल एट पीएम दो टेट्रा पैक तथा सुरेंद्र बिंद, पिता स्वर्गीय लालमुनी बिंद के घर से 3 शीशी 280 एमएल ब्लू लाइन देसी शराब बरामद किया गया।थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोग काफी दिनों से शराब का धंधा कर रहे थे।जिसके घर गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी कर शराब बरामद किया गया है।दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट