
घर में घुसा बस 11 बच्चे हुए घायल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 03, 2020
- 630 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र अंतगर्त डिहुली में रोसड़ा से समस्तीपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही श्री कृष्णा लाल बादशाह गाड़ी नंबर BR 01PE 8585 बेकाबू बस ने वार्ड 11 निवासी मंचित महतो के घर में घुस गई जिससे अपने दरवाजे पर पढ़ाई कर रहे 11 बच्चे घायल हो गए जिसमें 4 की स्थिति नाजुक बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। यह बस किशनगंज से भाया समस्तीपुर होते हुए पटना जा रही थी। इस घटना से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी की माहौल बन गई वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायल बच्चे को इलाज के लिए भेजा गया वही आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल बच्चे की पहचान राकेश कुमार 16 वर्ष, प्रिंस कुमार 10 वर्ष, प्रदीप कुमार 12 वर्ष, प्रियांशु कुमारी 6 वर्ष, सुभाष राय 12 वर्ष, आयुष कुमार 10 वर्ष, अंकित कुमार 12 वर्ष, प्रिंस कुमार 8 वर्ष, खुशबू कुमारी 11 वर्ष, पार्वती कुमारी 12 वर्ष, मनीषा कुमारी 13 वर्ष बताई जा रही है।
रिपोर्टर