
घर से बीएचयू फार्म भरने के लिए गये युवक के वापस नही आने पर माता पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोट
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 03, 2020
- 497 views
दुर्गावती (कैमूर) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती( कैमूर) ।। दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्मनाशा बाजार निवासी 20 वर्षीय शिब्बू अली पिता सिरताज अली बीते 27 अगस्त को अपने घर से वाराणसी बीएचयू विद्यालय में फार्म भरने के लिए निकला था जो घर वापस नहीं आया तो घर के परिजनों की चिंता काफी बढ़ गई इधर घर के लोग 1 सप्ताह से खोजबीन में लगे हुए हैं लेकिन कहीं अता पता नहीं चल पाया है घर के लोगों ने बताया कि 27 अगस्त को घर से निकले छात्र ने अपने फोन से परिजनों को बताया था कि मैं फार्म भर चुका हूं और 2 दिन बाद घर वापस आएंगे और उसी दिन देर शाम दूसरे के मोबाइल फोन से दोबारा फोन कर कहा कि मैं कहीं और जा रहा हूं बाद में आएंगे और जब घर के लोगों ने जगह का नाम पूछना चाहा तो फोन कट गया और वह भी फोन बंद हो गया तब घर के लोगों की चिंता काफी बढ़ गई और घर के लोगट खोजबीचचन में लग गए और चारों तरफ खोजबीन करने के बाद जब कहीं अता पता नहीं चला तो 1 सप्ताह बाद बुधवार को सूचना हेतु दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को सूचित किया गया एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बीएचयू थाना को लिखित आवेदन दिया गया छात्र फार्म भरकर बीएचयू वाराणसी से घर वापस नहीं आया छात्र बीएचयू वाराणसी से ही गायब है
रिपोर्टर