22 मौजा 32 टोला के सामूहिक दुर्गा मंदिर करही में एकदिवसीय बैठक का आयोजन

टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

चकाई ।। प्रखंड अंतर्गत करही में पहला आश्विन 3 बजे दिन को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मंदिर कमिटी श्री यशवंत सिंह के अध्यक्षता में सम्प्पन हुई।जिसमें बहुत मुद्दे पर चर्चा किया गया।हर साल की भांति इस साल भी नोआडीह पंचायत के मुखिया राजू कोल प्रतिमा निर्माण का कार्य करेंगे, प्रस्ताव में इस बार डाक चढ़ाने पर विचार विमर्ष किया गया जिसमें दो व्यक्ति का नाम आया।नागेश्वर यादव,मरही मनोज दास, करुआपत्थर इसी पर सबने सहमति जताई।बताते चलें कि सभी ग्रामीणों के सहमति से इस बार प्रत्येक बलि पर रसीद काटकर पाठा और मूडी साथ मे दे दिया जाएगा।मौके पर मौजूद नोआडीह पंचायत के सरपंच शम्भु नाथ पांडेय,जयदेव पांडेय, राकेश सिंह, हरेराम वर्णवाल,संजय सिंह,सुशवंत सिंह, बीरेंद्र सिंह, लक्खी सिंह,राम प्रसाद सिंह, श्याम सिंह,मंटू सिंह, बद्री प्रसाद वर्णवाल, नंदन कुमार, रमेश दास, केदार दास, तिरपुरारी दास, रामखेलावन सिंह,अभिमन्यु सिंह,रोहित वर्णवाल,लालू यादव तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट