गैस रिसाव होने से लगी आग समान सहित घर जलकर हुआ राख

दुर्गावती (कैमूर) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

 दुर्गावती( कैमूर) ।। दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड दुर्गावती में डोम बस्ती में सुबह शनिवार को भोर के समय अचानक गैस रिसाव से लगी भीषण आग से रामकरन डोम घर जलकर हुआ राख चार घर डोम बस्ती की आग लगने से दिल दहला रामकरन डोम के घर में जले सामानों में 2 क्विंटल चावल 60 किलो गेहूं सोने के गहने तीन थान लगभग इसकी कीमत ₹60000 टीवी एवं पंखा कूलर पलंग नगद ₹10000 रामकरन डोम दिनेश डोम विजय डोम सुखु डोम भीषण आग की चपेट में सब सामान जल गए रामकरन डोम के  रोते बिलखते परिवार आज दाने दाने के लिए मोहताज हुए स्टेशन रोड दुर्गावती के डोम परिवार अपने बच्चे की शादी के लिए सब सामान जुटाए थे रामकरन डोम की पत्नी रो-रो कर बोल रही थी की अब मैं अपने बच्चे की शादी कैसे करूंगा आज मेरा कोई सहारा नहीं दिख रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट