आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई गोद भराई रस्म

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर (भभुआ) ।। जिले के सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई का कार्यक्रम हुआ । जहां पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को गोद भराई का कार्यक्रम करवाया गया । इस दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण की सामग्री चावल, दाल, हरी सब्जी, तेल, मौसमी फल आदि चीजें दी गई। इस दौरान रामगढ़ सीडीपीओ हीरा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपने-अपने केंद्रों पर गोद भराई का कार्यक्रम किया इसी क्रम में रामगढ़ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हीरा  कुमारी महिला सुपरवाइजर रानी गीता बीपीए सावित्री देवी एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अविनाश पांडे ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 0 7 गोड़सरा फर्स्ट पर पहुंच गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हो गोद भराई रस्म की तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान सीडीपीओ हिरा कुमारी ने केंद्र पर आई हुई गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित  जानकारियां दी और साफ-सफाई  पर विशेष ध्यान देने की बात कही  उन्होंने लाभुकों को बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है इन दिनों संक्रमण के प्रभाव से बीमारियों की आशंका बनी रहती है। इसको लेकर विभाग के निर्देश पर पोषक क्षेत्रों के गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधींत सुझाव एवं सामग्री आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से दी जाती है। सीडीपीओ ने क्षेत्र के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी जाकर जांच  किया और गोद भराई का कार्यक्रम भी करवाया। वहीं डीपीओ आइसीडीएस साविता कुमारी ने भी सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच कर गोद भराई का कार्यक्रम कराएं बताते चलें कि इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर  पोषण को लेकर प्रभात फेरी भी निकलवाया गया। उपस्थित लोगों को पोषण के बारे में विस्तृत रूप  से जानकारी दी गई। जबकि वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वस्थ कैसे रहें इसकी भी जानकारी दी गई। इसी क्रम में महिलाओं को बताया गया कि वे बच्चों को खाना खिलाने या खुद ही खाना खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं। जबकि कोई भी खाद्य पदार्थ को हाथ लगाने से पहले हाथ धोएं। ऐसे में कोई बीमारी होने की आशंका कम बनी रहती है। इसके अलावा पोषण से जुड़े हुए कई टिप्स दिए गए। इस संदर्भ में आंगनबाड़ी सेविका किरण शर्मा ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सोशल डिस्टेंस के साथ गोद भराई रस्म की गई। वहीं दूसरी तरफ रामगढ़ में भी सेविका कृष्णा देवी भागमनी देवी देवंती  कुवंर मीना कुमारी आशा देवी तो गोड़सरा में पुष्पा देवी किस्मती देवी  धाना देवी ने भी अपने-अपने केंद्रों पर गोद भराई रस्मे की. महिला सुपरवाइजर रानी गीता एवं बीपीए सावित्री देवी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अविनाश पांडे ने आंगनबाड़ी केंद्र पर आए हुए लाभुकों को और खासकर पहली बार मां बनने वाली माताओं को विटामिंस न्यूट्रींस एवं आयरन फोलिक एसिड से संबंधित खाद्य सामग्री एवं भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां एवं सलाद शामिल करने का सुझाव दिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट