
गाँव गली की पुकार,मंजू प्रकाश ही तारणहार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 07, 2020
- 342 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। हमारे हर दिल अजीज श्री वर्मा जी समाजवादी विचारधारा की यात्रा करते हुये साम्यवादी विचारधारा के मार्क्सवादी बुद्धिजीवी सी० पी० आई० (एम०) के किसान नेता के रूप में 6 बार विधानसभा क्षेत्र-विभूतिपुर से विधायक चुने गये।
25 वर्षों के विधायकी में जनता की सेवा-काल में ईमानदारी और कर्मठता का बेजोड़ नमूना पेश किया।
इनका परिचय देना सूर्य को दिया दिखाने जैसा होगा।जब बिहार में यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने की कोई कल्पना नहीं कर सकता था,तब भी लालू जी-राबड़ी जी की सरकार का समर्थन करते हुये विभूतिपुर में जगह-जगह पुल बनवाये।पक्की सड़क का जाल बिछवाये।अब मुख्यमंत्री सेतु से नदी पर पुल बनवाये जाते हैं।
वर्मा जीवन के आखिरी पडाव पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।ये किसी कीमत पर चुनाव मैदान में नहीं दिखेंगे। इसलिये विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के चारों तरफ की जनता एवं सीपीएम,सीपीआई,माले,राजद कांग्रेस,रालोसपा और वीआईपी पार्टी के विचार धारा के लिए काम करने वाले लोग और इनके प्रभाव क्षेत्र में रहने वाली जनमानस सभी के सभी मंजू प्रकाश जी को तारणहार (मुक्तिदाता) मानकर इनके प्रति न्योछावर होने के लिए तैयार हो गई है।कोई सज्जन जनता की नब्ज टटोल सकता है। विभूतिपुर में 10 वर्षों के कुशासन को खत्म करना है,तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाना है तो मंजू प्रकाश जी को जिताना है ।
रिपोर्टर