संत बब्बन राम का धूमधाम से मनाया गया श्रद्धांजलि सभा

दुर्गावती( कैमूर) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती (कैमूर ) ।। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के तत्वाधान में दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्णपुरा निवासी संत बब्बन राम के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा धूमधाम से मनाई गई ।  बता दें कि अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन कैमूर जिला महासचिव सरोज कुमार के पिता संत बब्बन राम की मृत्यु बीते दिनांक 27 अगस्त को बीमारी के कारण हो गई थी जो संत के रूप में जीवन यापन कर रहे थे और समाज में एक उनकी अलग पहचान संत के रूप में थी । जिनके श्रद्धांजलि सभा में  सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । लखनऊ से चलकर आए पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सह राष्ट्रीय मिशन कलाकार किशोर कुमार पगला जी के द्वारा किया गया साथ में मंच का संचालन करते हुए मिशन गायक महेंद्र गुरु जी ने अपने गीतों के माध्यम से जनता को संबोधित किए अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री जनार्दन राम ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ता रहेगा इसलिए आप सभी लोगों से अपील है कि अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराएं तब सामाजिक परिवर्तन होगा मंचासीन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुशील कुमार कुशवाहा एवं नरेंद्र सिंह उर्फ बुच्चुन सिंह जिला परिषद कैमूर के चेयरमैन विशंभर नाथ यादव उर्फ वकील यादव  आरा से चलकर आए संगठन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूदन प्रसाद पटना से चलकर आए नरेंद्र कुमार पटवारी लाल पूर्व बक्सर लोकसभा प्रत्याशी सुरेश वाडकर बिहार पुलिस एसोसिएशन महामंत्री मनोज राम प्रचार सचिव अखिलेश कुमार विनोद कुमार संत राम जंग बहादुर राम आरबीएफ जिला अध्यक्ष पिंटू राम राम सेवक राम आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट