
आपका एक-एक वोट मेरे लिए बेशकीमती, मौका मिलने पर कर्ज उतारूंगा- बसपा नेता धर्मेंद्र गुप्ता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 08, 2020
- 227 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। बसपा नेता तथा रामगढ़ विधानसभा के विधायक के भावी प्रत्याशी धर्मेंद्र गुप्ता ने प्रखंड के कई गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद मुख्य मार्ग नुआंव पर रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जगदेव बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा से मेरी उम्मीदवारी तय हो चुकी है। आप लोग मुझे आशीर्वाद दें ताकि आप लोगों का सेवा करने का मौका मुझे मिले। उन्होंने कहा कि आप का एक एक वोट हमारे लिए बेशकीमती है।मौका मिलने पर कर्ज उतराने का प्रयास करूंगा। रोड शो में काफी संख्या में कार्यकर्ता समर्थक शामिल थे।
रिपोर्टर