
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सावित्री देवी ने जनसंपर्क अभियान को किया तेज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 08, 2020
- 793 views
टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट: एबी न्यूज़
चकाई ।। प्रखंड अंतर्गत दुलमपुर नोआडीह पंचायत के दर्जनो गांव दौरा कर चकाई की विधायिका शावित्री देवी ने जनसम्पर्क अभियान चलाया गया।और उसने जनता को पांच के कार्यकाल के गिनाते हुए कहा कि हमसे जो संभव हुआ वो काम किये क्योंकि मेरी सरकार नहीं रहने के कारण बहुत ज्यादा काम नहीं कर पाए।श्री देवी कहा कि यदि राजद की सरकार बनती है तो पहला काम चकाई को अनुमंडल बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।दूसरी काम शिक्षक को समान काम का सामान वेतन लागू कराना,बेरोजगार को रोजगार देना।उसने यह बताया कि मेरे कार्यकाल में 250 सड़क का निर्माण किया गया और 150 सड़क की मरमती की गई। वही राजद के वरिष्ठ नेता विजय शंकर यादव ने पूर्व मंत्री व जदयू के पूर्व विधायक सुमित सिंह पर जमकर बरसे।उसने बताया कि चकाई की जनता को कभी समान नहीं दिया और आजतक चकाई की जनता ठगाते आ रहा है दंगा फसाद कराते आ रहा है। उसने एक शब्द में यह भी बताया कि एक टिकट पर तीन कंडीडेट दावा पेश कर रहा है। विजय शंकर यादव ने यह भी कहा कि आज से विगत 10 साल पूर्व कृषि मंत्री टिकट बाँटने काम करते थे और आज वो टिकट के लिए मोहताज हो रहे हैं।मौके पर मौजूद राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह गझही पंचायत के मुखिया बाबूराम किस्कु,शिवनारायण यादव,मोहम्मद सहजाद, हाजी साहब,मोहम्मद ताहिर,जनार्दन यादव,लछमन पंडित, नूनधन शर्मा,झालू यादव,त्रिवेणी यादव,रूपेश दास, फूलदेव यादव,लालू कुमार ललन, रोहित यादव,संतोष यादव,अंकित कुमार यादव,संजय यादव,घनश्याम साह, रविंद्र साह, मंगल बास्के,सहदेव यादव तमाम सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर