जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड का 27 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया

गिद्धौर से संवाददाता अंबर कुमार की रिपोर्ट           

गिद्धौर ।। जमुई जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उन्होंने बताया कि जमुई जिला में कई प्रखंडों में दो-चार प्रखंड ऐसे हैं जिनमें गिद्धौर का नाम भी है स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय विधायक डॉक्टर रविंद्र यादव और भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत और गिद्धौर प्रखंड के अन्य पदाधिकारी भी स्थापना दिवस में मौजूद थे और डॉक्टर रविंद्र यादव ने कहा गिद्धौर हमारा राजाओं का गढ़ और उन्होंने कहा 27 वां स्थापना दिवस मनाने में बहुत उत्साह लग रही है और हमारे  गिद्धौर प्रखंड में कई विभिन्न कार्य हुए हैं और आगे भी अधिक से अधिक कार्य होंगे वहीं भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत जी ने गिद्धौर  के बारे में विस्तार रूप से चर्चा किए और वह बोले कि हमसे जो हो सका गिद्धौर के लिए वह हम किए और प्रयास है कि आगे जहां तक होगा गिद्धौर के लिए कार्यरत रहेंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट