
सड़क पर लोग हो रहे है हादसे का शिकार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 09, 2020
- 317 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ रूपेश कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। जिला के रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड अंतर्गत हसनपुर शाहपुर मुख्य पथ के परोड़िया पंचायत के दांथ गांव में बारिश के पानी से सड़क पर जलजमाव हो गई है। यहां आए दिन रोज घटना होती रहती है। सड़क निर्माण के समय ही उक्त स्थल पर मिट्टी करण नहीं किया गया था। वहीं सड़क के दोनों किनारे नाला का निर्माण कराना था। लेकिन ठेकेदार के द्वारा नाला का निर्माण नहीं कराया गया। जिसके कारण सड़क पर जलजमाव हो रही है। बता दें कि जिला परिषद के द्वारा यह सड़क स्वीकृत किया गया था। ठेकेदार के द्वारा 10 वर्षों का रिपेयरिंग करने का एग्रीमेंट में बनाया गया था। लेकिन सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। वही गांव समाजसेवी लोग गुना नाथ मिश्रा, बिट्टू मिश्रा, निखिल मिश्रा, दीपक मिश्रा, साकेत मिश्रा, आशीष मिश्रा, सौरभ कुमार आदि लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द अगर जल निकासी के साथ-साथ सड़क मरम्मतिकरण व नाला निर्माण नहीं कराया गया तो बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता। वहां के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। लोग जमकर जल निकासी के लिए पथ निर्माण विभाग के ऊपर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण विभाग को इसको जांच करवा कर जो भी दोषी है उसके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए।
रिपोर्टर