दिवंगत आत्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

चांद ।। चांद प्रखण्ड में कोरोना महामारी से मृत किसान सलाहकार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रमुख अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में प्रखण्ड के स भी कर्मी  पंचायत प्रतिनिधि समाज सेवी आदि लोग शामिल हुए। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। श्रंद्धाजलि देते हुए प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि अशोक कुमार सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी समाज सेवक थे। बीडीओ रवि रन्जन ने कहा कि अशोक कुमार सिंह की मृत्यु ने हम लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। उन्होंने ने कहा प्रखण्ड कार्यालय इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। शोकसभा में किसान मजदूर संघर्ष समिति ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शोकसभा में अंचलाधिकारी बीएओ आदि लोग शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट