जल जंगल व जमीन को लेकर दो दिवसीय धरना व ताला बंदी

अधौरा से उमा शंकर सिंह की रिपोर्ट 

अधौरा ।। गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय के बिरसा मुंडा के चबूतरे पर कैमूर मुक्ति मोर्चा के लोगों ने जल जंगल व जमीन को लेकर दो दिवसीय धरना का आयोजन किया ।इस दौरान संगठन के लोगों ने अधौरा बाजार भी बंद कराया ।संगठन के लोगों ने बैंक में भी ताला लगाया बाद में सीआर पीएफ तथा स्थानिय थाना के पहल पर ताला बुलवाया गया तब बैंक कर्मी बाहर आ सके ।इस दौरान पुलिस से हल्की झड़प भी हुआ ।उक्त संगठन के लोगों द्रारा छ सूत्री मांगो में 1 कैमूर पहाण का प्रशासनिक पुनर्गठन करते हुए पाँचवी अनुसूची क्षेत्र घोषित करो ।2 छोटा नागपुर कासतकारी अधिनियम को लागू करो। 3पेसा कानुन को तत्काल प्रभाव से लागू करो ।4 कैमूर पहाण वन जीव अभयारण्य और बाघ अभयारण्य को तत्काल खत्म करो ।5 प्रस्तावित भारतीय अनाधिकार कानुन 2019 को तत्काल वापस लो ।6 अनाधिकार कानुन 2006 को तत्काल प्रभाव से लागू करो   है ।जिसकी विज्ञप्ति बी डी ओ आलोक शर्मा को दिया गया ।लोगों ने बिरसा मुंडा के चबूतरे पर संगठन के प्रखंड अध्यक्ष बालकेशवर खरवार के अधयक्षता तथा सचिव सिपाही सिंह खरवार ने संचालन किया ।वकताओ ने वोट बहिस्कार करने का अहवाहन करते हुए कहा कि  जब तक बन बिभाग के द्रारा आदिवासी, गैर आदिवासीयो को मुकदमा के नाम पर डराया धमकाया जाएगा तथा उनके द्रारा बनाये गये घरों, खेतों में लगी फसल को उजाड़ा जाएगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी ।उक्त लोगों ने बताया कि बन कर्मियों के द्रारा आदिवासी गैर आदिवासी यो के टागी कुदाल छीना जा रहा है जो घोर अपराध है ।मौके पर कमली देबी सुनीता देवी सोनी कुमारी बजरंग सिंह सोहन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट