एमओ राजन पति बर्मा ने गिद्धौर के सभा भवन में सभी डीलरों के साथ किया बैठक

 जमुई गिद्धौर से संवाददाता अंबर कुमार की रिपोर्ट

गिद्धौर ।। प्रखंड सभा भवन में एमओ  राजन पति वर्मा ने प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की! बैठक में एमओ ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को यह आदेश दिया जाता है कि बिहार लक्षित सार्वजनित वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016  के निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें. सभी अनुज्ञप्तिधारी प्रतिदिन दुकान निर्धारित अवधि में खुला रखेंगे ! सूचना पट पर दुकान के बाहर अस्थाई रूप से लगा लगा रहना चाहिए  मूल एवं भंडार प्रदर्शन पर दुकान के अंदर सहज दृश्य स्थान पर प्रदर्शित रहेगा ! माप तोल अनुज्ञप्ति का प्रति दुकान में रखेंगे ! उपभोक्ताओं का राशन कार्ड किसी भी स्थिति में अपने पास नहीं रखेंगे! अवकाश स्वीकृति के उपरांत ही दुकान बंद रखेंगे अनुज्ञप्ति की एक प्रति अपने दुकान पर रखेंगे आपूर्ति संबंधित संचिका अद्यतन रखेंगे वितरण के पश्चात निगरानी समिति से प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे राशन किरासन की सूचना सभी कार्ड धारी एवं जनप्रतिनिधि को देंगे  इसके अलावा एमओ ने समय पर राशन किरासन पूरी पारर्दिशता के साथ वितरण करने का निर्देश साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया किसी भी लाभुक के साथ कोई भी डीलर मनमानी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसा डीलरों को निदेश दिया! बैठक में सुबोध सिंह, नबल किशेर सिंह, जीवलाल यादव, महादेव यादव, अजय कुमार सिंह, अनंत रजक ,राजेंद्र रजक, इंद्रदेव रावत, विष्णुदेव रावत, रविंदर यादव, त्रिवेणी मांझी आदि मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट