
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद पर महबूब आलम हुए दूसरी बार मनोनीत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 11, 2020
- 460 views
जमुई ।। जमुई जिला के महादेव सिमरिया निवासी महबूब आलम की राष्ट्रीय जनता दल के प्रति सच्ची कर्तव्यनिष्ठा के कारण उन्हें दूसरी बार राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मोहम्मद खालिद ने प्रदेश महासचिव के पद पर महबूब आलम को मनोनीत किए जाने का पत्र जारी किया है। मनोनयन पत्र जारी करते हुए राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में कहा कि महबूब आलम की कार्यकुशलता कर्मठता एवं संघर्षशीलता के कारण उन्हें प्रदेश महासचिव के पद पर जिम्मेवारी दी जाती है। हमें आशा है कि आप पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना भरपूर सहयोग देंगे। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 15 दिनों के अंदर शीघ्र ही सभी जिलों के प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कमेटी निर्माण कर सूची प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध करा दें। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के पद पर दूसरी बार मनोनीत किए जाने पर महबूब आलम ने कहा कि राजद के प्रति वफादारी एवं लगनशीलता को देखते हुए पार्टी ने मुझपर दुबारा भार सौंपा है जिस पर मैं खरा उतरने का भरसक प्रयास करता रहूंगा। दूसरी बार मुझे प्रदेश महासचिव जिम्मेदारी के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालु प्रसाद जी,पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ,पूर्व वित्त मंत्री जनाब अब्दुल बारी सिद्धिकी साहब, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्राताप यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ज,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशअध्यक्ष प्रो मो खालिद साहब ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन प्रभारी इकबाल साहब, पूर्वांचल के नेता जयप्रकाश नारायण यादव , जमुई के विधायक विजय प्रकाश एवं राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 मंजूर आलम एवं जमुई के युवा संगठन प्रभारी मेराज भाई के प्रति सच्चे दिल से आभार व्यक्त करता
रिपोर्टर