
किसान सलाहकार समिति की बैठक में उठाया गया किसानों की समस्या
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 11, 2020
- 254 views
चांद ।। किसानों की समस्या से निजात दिलाने के लिए एवं किसानों के सुझाव के लिए प्रखण्ड जिला एवं राज्य स्तरीय किसान सलाहकार समिति गठन किया गया है। लंबे अंतराल के बाद सलाहकार समिति की गठन संभव हुआ है। प्रखण्ड कृषि विभाग के सभा कक्ष में समिति अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में पदेन सदस्य चेयरमैन विश्वभंर यादव उर्फ वकील यादव जिला परिषद सदस्य चंचल मिश्र प्रमुख अनील सिंह ने भी भाग लिया। बैठक शुरू करने के पहले कोरोना से मौत होने वाले किसान सलाहकार अशोक कुमार सिंह को दो मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति की बैठक में चेयरमैन जिला परिषद विश्वभंर यादव ने समिति सदस्यों से अपील किया कि सामंजस्य स्थापित कर किसानों का भला हो सकता है। उन्होंने ने समिति बैठक में किसानों की समस्या नोट कर आयें। बैठक को चंचल मिश्र जिला परिषद सदस्य प्रमुख अनील सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया गया। बैठक में आत्मा उप निदेशक नवीन कुमार ने किसानों से सुझाव मांगा ताकि योजनाओं एवं कार्यों में सुधार किया जा सके। बैठक में कृषि पदाधिकारी राजनारायण झा ने कृषि विभाग की सारी योजनाओं को समिति के सामने रखा। सलाहकार समिति के सचिव संदीप कुमार ने सभी सदस्यों से परिचय कराया। बैठक में पीएम किसान योजना में भूमि किसान के नाम से बाध्यता समाप्त करने की मांग की गई। रबी फसल के बीज के लिए एजेंसी बदलने की मांग भी की गई। और किसानों को उत्तम क्वालिटी बीज देने की मांग की गई। बैठक में सदस्य रवि शंकर सिंह विपिन सिंह आदि सदस्य शामिल हुए।
रिपोर्टर