सेवा में डीलर की मनमानी पर लाभुकों का विरोध

जमुई गिद्धौर से संवाददाता अंबर कुमार की रिपोर्ट

गिद्धौर ।। प्रखंड के सेवा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड नंबर 14 के दर्जनों लाभुकों ने जन वितरण दुकादार पर प्रति यूनिट 18 से 20 रुपये लिए जाने व  महीनों से अनाज वितरण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं मामले को लेकर पीड़ित दर्जनों लाभुकों द्वारा इसकी लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी जमुई से भी की है! सेवा के वार्ड 14 के ग्रामीण लाभुक मीना देवी, बिंदु देवी, रीना देवी, सीता देवी, बैजंती देवी, शारदा देवी, बिमली देवी, परमेश्वरी देवी, अनिता देवी, बबीता देवी, उषा देवी कबूतरी देवी, ललन दास, अरुण दास, हीरा दास, देवव्रत कुमार, रामचरण दास, नागेश्वर दास सहित दर्जनों पीडीएस उपभोक्ताओ ने बताया कि डीलर द्वारा हम लाभुकों से प्रति यूनिट सरकारी दर 13 रुपय की जगह 18 से 20 रुपय लेकर ही अनाज दिया जाता है। व हर माह दिए जाने वाले राशन वितरण के दौरान घोर अनियमितता बरती जाती है! तौल से कम राशन देना व सरकार द्वारा तय राशि अधिक राशि ली जाती है! उपभोक्ताओं ने बताया की जब हम लोगो द्वारा सही माप एवं उचित दर से अनाज वितरण की मांग की जाती है तो उक्त डीलर द्वारा डांट डपट कर भगा दिया जाता है! जिसकी शिकायत हम लोगो द्वारा कई बार प्रखंड के पदाधिकारियों से की है लेकिन आज तक किसी ने डीलर द्वारा की जा रही मनमानी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की है! जिसकी वजह से हम सभी लाभुकों का शोषण डीलर द्वारा अनवरत जारी है! ग्रामीणों व उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर जल्द  स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हम सभी  लाभुक प्रखंड मुख्यालय परिसर मे धरना व प्रदर्शन को विवश हो जाएंगे!

कहते है प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी

उक्त मामले को लेकर प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजनपति वर्मा  से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लाभुकों का शिकायती आवेदन मिलते ही मामले की जांच कर उक्त डीलर पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट