
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भरीगंवा ने नोनार को हराकर मारी बाजी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 13, 2020
- 237 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। नुआंव रामगढ़ के सिमा पर सदुल्लहपुर गांव के खेल मैदान पर अम्बेडकर युवा कब्बडी क्लब के द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुवा। जिसमें भरिगावा , सिसौड़ा, इसरी, छेवरी, अल्लीपुर नोनार सहित कुल 16 टीमो ने भाग लिया।टूर्नामेंट का उद्घघाटन संयुक्त रूप से सदुल्लहपुर के उप मुखिया जितेंद्र बिंद और समाज सेवी प्रदीप कुशवाहा ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप अखिलेश कुमार रहे। टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य भूमिका सुनील कुमार , अनीश कुमार, नीतीश , पंकज, अनिल कुमार सहित अन्य सदस्यों की रही।प्रदीप कुशवाहा ने कहा कि खेल तन के साथ मन का विकास करता है।उप मुखिया ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सदैव साहयोग करता रहूंगा। फाइनल मुकाबला भरिगावा एवं नोनार गांव की टीम के बीच हुई।जिसमें भरीगंवा के 40 अंक के मुकाबले नोनार 25 अंक ही बना पाया। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम भरिगावा के रितेश तथा मैन ऑफ द सीरीज सिसौड़ा टीम के कैप्टन भीम को निर्णायक मंडल द्वारा चुना गया। कमेंट्री संयुक्त रूप से नीतीश कुमार और अनिल कुमार ने किया । स्कोरिंग की जिम्मेदारी पंकज ने निभाई ।
रिपोर्टर