
हिन्दी हमारी आत्मा है : मनोज पोद्दार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 14, 2020
- 493 views
टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई ।। भाजपा के बेनर तले भाजपा महिला मोर्चा के महामंत्री गीता देवी की अध्यक्षता में सोमवार को हिन्दी दिवस के मौके पर खास चकाई गांव में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन युवा नेता नीरज यादव ने किया
जबकि मुख्यातिथि के रूप में भाजपा नेता सह पूर्व मध्य रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य मनोज पोद्दार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा हिंदी हमारी आत्मा के साथ साथ पहचान भी है हिन्दी के बिना हम अधूरे हैं हिन्दी विश्व की प्राचीनतम भाषाओं में से एक है, हिन्दी के बिना देश की उन्नति की कल्पना भी हम नही कर सकते , हिन्दी भारत के मन का संगीत है और करोड़ों भारतीयों के मातृभाषा भी है, हिन्दी क्षेत्रीय भाषाओं की सगी बहन है। आज लोग अंग्रेजी की ओर सरपट दौड़ रहे हैं लेकिन ये लोगों की भूल है । एशिया के 48 देशों की राजभाषा अंग्रेजी नही है । दक्षिण अमेरिका के 12 देशों में से 9 की भाषा स्पेनिश है इसीतरह यूरोप के 46 देशों में से 40 की भाषा अंग्रेजी नही है । जब सभी देश अपनी अपनी मंत्री भाषा पर इतने सजग और जागृत हैं तो फिर हम क्यों नही , समाज सेवी अमरनाथ पाण्डेय गीता देवी , मण्डल महामंत्री अमित दुबे , गौरव शुक्ला, मीणा देवी, सौरव सिन्हा, आकाश सिन्हा , राहुल वर्मा , पिंकू राय , सुशीला देवी, विमला देवी, सुलोचना देवी, सुभद्रा देवी, अंजू देवी, पूनम देवी, मालती देवी, उर्मिला देवी , कुमकुम देवी , सरोस्वती देवी, सोभा देवी , इंदु देवी, बिना देवी , बैजंती देवी, सकुन्तला देवी, जसोदा देवी , सुरेश पोद्दार , उपेन्द्र पोद्दार , विजय पोद्दार पिंकू वर्मा, विकास पोद्दार आदि लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर