गांव के बेरोजगार स्त्री व पुरुष को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य - कमांडेंट मुकेश कुमार

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। जमुई जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जमुई जिला के अति नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे आम आदमी के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा उनके बेरोजगारी को दूर कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन सीआरपीएफ के मार्गदर्शन से बटिया में स्थित ई/ 215 बटालियन कैंप के कैंप कमांडर श्री धर्मेंद्र कुमार सहायक कमांडेंट  सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित ग्रामीणों का कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोनो ब्लॉक अंतर्गत कछुआ  खैरालबर,तेलियाडीह,सत पोखरा कारी झाल दहियारी एवं हरिहरपुर गांव के 25 बेरोजगार पुरुष को ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल जमुई के प्रशिक्षक के द्वारा 30 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका विधिवत शुभारंभ आज श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन के द्वारा किया गया सभी प्रशिक्षणार्थी को लर्निंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन बतिया सीआरपीएफ कैंप में निशुल्क किया जा रहा है 30 दिनों के बाद प्रशिक्षण उपरांत 215 बटालियन सभी को परिवहन कार्यालय जमुई के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस निशुल्क उपलब्ध कराएगी। 

एक महीना का विधिवत शुभारंभ करते हुए श्री कमांडेंट ने सभी को संबोधित करते हुए बोले कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि नक्सल प्रभावित गांव में रह रहे बेरोजगार पुरुष एवं महिलाओं को सिवविक् एक्शन प्रोग्राम के तहत कौशल विकास योजना अंतर्गत सभी को आत्मनिर्भर बनाना है प्रशिक्षण प्राप्त कर गांव के गरीब बेरोजगार हूं अपना   बेरोजगारी दूर कर अपने अपने जीवन स्तर को खुशहाल बना सकेंगे।

इस प्रकार का भारत सरकार एवं 215 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं जमुई जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाई जा रही है जिसे आप लोगों की गरीबी दूर हो सके और आप सभी आत्मनिर्भर हो सकें।

अंत में उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग समाज के मुख्यधारा से भटके हैं वह पुनः मुख्यधारा में वापस आ जाएं मैं आश्वासन देता हूं कि उन सभी के जिंदगी को खुशहाल बना दूंगा इस कार्यक्रम के दौरान श्री वी के उप कमांडेंट, श्री आर एस मीणा,श्री धर्मेंद्र कुमार सहायक कमांडेंट 215 एवं पंकज कुमार थानाध्यक्ष सोनो जमुई, विवेक कुमार    ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल जमुई एवं आसपास गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे धन्यवाद।    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट