चांदी की सिक्का सस्ते रेट में देने के नाम पर लूट कांड में शामिल अभियुक्त को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर(भभुआ) ।। चाँद थाना क्षेत्र कांड संख्या 80/20 दिनांक 03/07/2020 को  चांदी का सिक्का सस्ते रेट में देने के नाम पर बुलाकर लूटकांड करनेवाला गिरोह के 6 सदस्यों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है ये लोग चांदी के सिक्के सस्ते दाम पर बेचने के नाम पर बुलाते थे और जब ग्राहक इनके चुंगल में फसकर उनके यहाँ लेने पहुंच जाते थे तभी वह घात लगाकर घेर कर लूट कांड का घटना का अंजाम देते थे।वादी महेश कुमार सिंह पिता बृजबिहारी सिंह ग्राम मंझरिया थाना औद्योगिक जिला बक्सर के लिखित आवेदन के आधार पर इसी गिरोह के सदस्यों ने उनको चांदी के सिक्का देने के नाम पर बुलाकर चारों तरफ से घेर कर लाठी डंडा लेकर और उनके पेट पर कट्टा सटा कर उनके बैग जिसमें ₹345000 नगद सोने की सिकड़ी सोने की अंगूठी छिन लेने के आरोप अंकित कराया था जिसमे शामिल एक प्राथमिक अभियुक्त संजय गिरी पिता मोहन गिरी ग्राम खरौली थाना चाँद जिला कैमूर को आज 17/09/2020 को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया इसका पूर्व में आपराधिक इतिहास भी चाँद थाना में कई कांडो में दर्ज है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट