
पशुओं से भरा ट्रक कर्मनाशा नदी में पलटा 16 पशुओं की मौके पर मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 18, 2020
- 412 views
दुर्गावती( कैमूर) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती( कैमूर) ।। दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूपी बिहार सीमा सरहद खजुरा गांव के समीप कर्मनाशा नदी में पशुओं से भरा एक ट्रक पलट गया। जिसमें 16 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई पशु घायल हो गए वही ट्रक चालक एवं खलासी बाल बाल बच गए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी बिहार की सीमा पर एन एच फोरलेन कर्मनाशा नदी में गुरुवार कि सुबह 6:30 बजे पशुओं से लदी एक ट्रक पलट गया। जिसमें 18 पशुओं को बेरहमी से लोड किया गया था सैयदराजा यूपी पुलिस पशुओं से भरी ट्रक का पीछा कर रही थी। इसी दौरान चालक ट्रक को नौबतपुर के पास कर्मनाशा नदी में बने पूर्व के डायवर्शन टूटा हुआ था जिससे ट्रक जाकर कर्मनाशा नदी में पलट गई। ट्रक से 18 साड को यूपी से बिहार में लाया जा रहा था जिसमें 16 पशु की मौके पर मौत हो गई है जबकि दो घायल हैं। सभी पशुओं का चारों पैर रस्सी से बांधकर लोड किया गया था। पुलिस चालक और खलासी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए जुट गई है।
रिपोर्टर