प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वा जन्मदिन दुर्गावती में धूमधाम से संपन्न

दुर्गावती( कैमूर) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती( कैमूर) ।। दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिन गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय  परिषद सदस्य जितेंद्र पाण्डेय ने  ग्राम जनार्दनपुर मे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 70वे जन्मदिन के अवसर पर सेवापर्व का आयोजन किया जिसमे दर्जनो महादलित परिवार को भोजन कराया गया तथा अन्न एवं वस्त्र दान दिया गया।इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा की इन महादलित परिवारो के स्नेह एवं आशीर्वाद से माननीय प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्राप्त होगा साथ ही साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनो का भारत अंत्योदय एवम समरस समाज की स्थापना ही भारतीय जनता पार्टी के सेवा सप्ताह का उद्देश्य है। भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के अवसर पर सेवा ही मेरा संकल्प है कि भावना को लेकर विश्वकर्मा भगवान को आदर्श मानकर एक एक परिवार से संपर्क साधने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर ललन डोम ,अनिल डोम, रामभजन डोम , शिव डोम, रामसखी डोम संतोष डोम, नेउर मुसहर , संतोष मुसहर,महेंद्र मुसहर,बाबूलाल मुसहर,पारस बिंद लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट