
श्रद्धापूर्वक की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 18, 2020
- 218 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। प्रखण्ड क्षेत्र में महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा गुरुवार को विधिवत संपन्न हुई। पूजनेवाले श्रद्धालु अपने अपने संस्थानों में कहीं मूर्ति, कहीं फ़ोटो, तो कहीं कैलेंडर सजाकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना किये। कोरोना काल के चलते डीजे की धुन पर संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम तो नहीं हुआ। लेकिन पूजा का उत्साह कम नहीं रहा। पावर हाउस, जैतपुरा पम्प कैनाल, बस पड़ाव सहित निजी दुकानों, गैराजों और कृषि यंत्र रखनेवाले किसानों-दुकानदारों ने भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।
रिपोर्टर