
सिमुलतला थानेदार ने नहीं किया कार्रवाई तो पुलिस हेड क्वाटर में लगाई पीड़ित बृद्ध ने गुहार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 18, 2020
- 237 views
सिमुलतला ।। सिमुलतला थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी75 वर्षीय बमशंकर मोदी ने सिमुलतला थानेदार की व्यवहार से तंग आकर पुलिस हेड क्वाटर समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाया है।
पीड़ित बृद्ध बमशंकर मोदी का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध घर समेत लाखों का सामान कब्जा करने का मामले को लेकर आधा दर्जन से ज्यादा आवेदन सिमुलतला थानेदार को दिया। लेकिन थानेदार ने आज तक आरोपियों के खिलाप कोई कार्रवाई नहीं किया।उलटे पीड़ित को गाली गलौज कर भगा दिया करता था,इस प्रकार की अमानवीय व्यवहार से तंग आकर मैने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक जमुई, मानवाधिकार आयोग पटना, पुलिस महानिदेशक पटना एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मुंगेर को पत्र लिखकर इसकी शिकायत किया है।
इधर पत्रकारों से बातचीत में बमशंकर मोदी ने अपनी आप बीती सुनाते हुवे कहा कि गांव के कुछ आपराधिक चरित्र के लोगों ने मेरे घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर लिया, घर पर कब्जा कर मुझे बेघर कर दिया, थाना जाता हूं तो थानेदार गालियां देकर भगा देता है वो अपराधीयों को थाना के आफिस में बैठाता है। मैं क्या करूं साहब, मैं कहां जाऊं, कहां है लोकतंत्र, मुझे इंसाफ दिलाने में कोई तो मेरी मदद करिये।इस वाबत गुरुवार को इन्होंने बिहार पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर सिमुलतला थानाध्यक्ष एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध आनलाइन शिकायत दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित वृद्ध द्वारा दर्ज शिकायत में लगाए गए आरोपों के अनुसार उनके घर पर गांव के ही विनोद पासवान, वासुदेव पासवान, पिंटू पासवान एवं महेंद्र पासवान ने पहले तो ताला तोड़कर चोरी की, फिर घर पर कब्जा कर लिया। पीड़ित का कहना था कि ये सब आपराधिक चरित्र के लोग हैं, कई संगीन अपराधों में जेल की सजा काट कर बाहर आ चुका है।जब इनलोगों ने उक्त घटना को अंजाम दिया उस समय वृद्ध एवं उसकी पत्नी झारखंड के देवघर स्थित अपने पुत्री के घर गया था जब वापस आया तो घर का नजारा ही कुछ और था वापस आने पर आरोपी पक्ष के लोगों द्वारा पीड़ित के साथ गली गलोज की गई, तलवार, बंदूके एवं अन्य हथियार दिखाकर उसे गांव से भगा दिया। वर्तमान में वृद्ध व्यक्ति बेघर होकर दर दर की ठोकरें खा रहा है, वृद्ध व्यक्ति ने इसकी शिकायत को लेकर लगभग आधे दर्जन से अधिक आवेदन सिमुलतला थाना को दिया लेकिन थानेदार कार्रवाई करने के बजाय उल्टे उन्हें ही डांट फटकार कर थाना से भगा देता है साथ ही उन अपराधियों को थाना के आफिस में अतिथियों की तरह बैठाकर स्वागत करता है।ऐसा लगता है कि लोकतंत्र का अब यहां कोई मोल नही रह गया, जनता की बातों को अब सुनने वाला कोई नही, जब चाहे थानेदार एवं अपराधी खुलकर मनमानी करता है उसे बोलने वाला कोई नही। लेकिन अबतक पुलिस हरकत में नही आई है।मैं वृद्ध व्यक्ति पैरो से लाचार हूं अधिक चल फिर नही सकता, आखिर कैसे मैं इंसाफ के लिए वरीय पदाधिकारियों से बार बार पहुंच सकूंगा।
कहते है डीएसपी
इस संदर्भ में झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीशचंद्र मिश्रा से हुई बातचीत में उन्होंने कहां कि मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर