खरवार युवा महासभा बिहार के नेतृत्व में प्रखंड रामगढ़ में हुई बैठक

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर(भभुआ) ।। रामगढ़ महावीर मंदिर में रविवार को युवा खरवार महासभा बिहार के नेतृत्व में कैमुर ज़िला के रामगढ में प्रखंड स्तरीय बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता रामू खरवार ज़िला अध्यक्ष तथा संचालन कर्ता राजेश खरवार ने की इस बैठक में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए जिसमे मुख्य अतिथि गौतम खरवार मुखिया प्रतिनिधि, खरवार अरुण कुमार वर्मा ने कहा की अब वक्त आ गया है की हमलोग एकजुट हो जाए नही तो हमलोग को इसी तरह वर्गलाकर प्रताड़ित किया जाएगा इसलिए आप सभी भी  एकजुट हो जाए बैठक में उपस्थित राजू खरवार प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की वर्तमान सरकार द्वारा हमलोग को धोखा दिया है जबकि खुद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने खरवार जाति के सम्मेलन कोचस में आए थे और कहा था की आपकी समस्या सरकार बनते हि खत्म कर दिया जाएगा लेकिन दो चुनाव बीत गया लेकिन आज तक खरवार जाति का हक नही दिया बल्कि शासन प्रशासन द्वारा कमकर,कहार कह कर प्रताड़ित किया जा रहा है आज तक खरवार का जाती प्रमाण पत्र भी नही बन रहा है जबकि कमकर,कहार कोई जाति उपजाति या पर्यावाची नही है बल्कि यह नामे व्यवसाय आधारित पेशागत स्थानीय पुकारूँ नाम है।उसके बावजूद मेरे खरवार जाति के लोगो को इस नाम से पुकार कर प्रताड़ित किया जा रहा है,जिसका विरोध करने का वक्त आ चुका है और आने वाले चुनाव में अपने वोट का एहसास करा देना है प्रदीप खरवार,इन्द्रशेन खरवार,जितेंद्र खरवार,शक्ति खरवार,पिंटु खरवार,सोनू खरवार,राम विलास खरवार,अमीरचद,प्रेमा खरवार,अवधेश खरवार,रघुनाथ खरवार,दिनेश खरवार,डॉ. मुकेश खरवार,अजय खरवार,प्रिन्स खरवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट