दुर्गावती में बसपा की विशाल नुक्कड़ सभा

दुर्गावती ( कैमूर ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दुर्गावती  बाजार में विधानसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ विधानसभा में  बसपा के प्रत्याशी श्री अंबिका यादव के द्वारा विशाल नुक्कड़ सभा किया गया । दुर्गावती बाजार में हजारों हजार की भीड़ इकट्ठा थी जहां पैर रखने के लिए जगह नहीं था। कार्यक्रम की शुरुआत मिशन गायक बुल्लू मस्ताना ने अपने साज समाज के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । बता दें कि कार्यकर्ताओं में इतना जुनून था कि ऊपर से हो रही हल्की बारिश होने के बावजूद भी कार्यकर्ता नीला झंडा को सर पर बांध कर डटे रहे और नीले आसमान से हो रही बूंदाबांदी को भी रोक लिया और भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा था  नीला झंडा आसमान में अंबिका यादव मैदान में , जय अंबिका तय अंबिका तथा बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद के नारा से दुर्गावती बाजार गूंज उठा रामगढ़ में रावण का किला ध्वस्त करो आदि नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने हाथी को पटना पहुंचाने का संकल्प लिया नुक्कड़ सभा के माध्यम से किसान विरोधी  गरीब विरोधी मजदूर विरोधी छात्र विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया । बसपा के बढ़ते जनाधार को देखकर सभी विपक्षी पार्टियों का नींद हराम हो गया है आज के इस नुक्कड़ सभा ने बयां कर दिया है कि अब 85 % बहुजन जाग चुका है अबकी बार ऐसा लगता है कि 85 % बहुजन समाज के लोग सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर चलकर रावण का किला ध्वस्त करने के लिए अपने सर पर कफन बांध कर चल पड़े हैं नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अंबिका यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में आस्था और विश्वास रखते हुए मैं इतना लगन और मेहनत से क्षेत्र में दौरा कर रहा हूं कि सभी दलों के आंखों का किरकिरी रामगढ़ में बसपा पार्टी बनी हुई है। कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी का बढ़ते जनाधार देख विरोधी पार्टियों में खलबली सी मच गई है वहीं अन्य विरोधी पार्टी के नेता लोग काफिला व भीड़ जुटाने के लिए दूसरे विधानसभा से लोगों को बुलाकर भीड़ इकट्ठा कर रहे है यही नहीं बल्कि प्रति व्यक्ति को दो सौ रुपए देकर और एक गमछा बांटकर भीड़ जुटाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट