युवाओं को जगाना होगा तब ये सरकार जागेगी- सुधाकर सिंह

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर(भभुआ) ।। रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता सुधाकर सिंह लगातार जनसंवाद के जरिये लोगों से मिल रहे है उनके दुख दर्ज को समझ रहे है उनका लगातार दौरा चल रहा है उन्होंने बुधवार को दुर्गावती प्रखंड   के धनिहारी,ख़दीमदौरा,खरखोली,धनेच्छा और कर्मनाशा में ग्राम संवाद यात्रा के तहत लोगो से मुलाकात की एवं बसपा छोड़ राजद मे शामिल हुए सुभाष यादव,यमुना यादव और अशोक यादव को पगड़ी बांध के स्वागत किया,साथ ही आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी दिन प्रति दिन बढ़ रही है लेकिन सरकार सोई हुई नजर आ रही है, उनका बेरोजगारी पर कोई ध्यान नही है इस सरकार से नौजवान बेरोजगार लोग इस सरकार से ऊब चुके है लोग अब परिवर्तन चाह रहे है और यह कह सभी युवाओ से अपील किया कि अब युवाओ को जागना होगा सरकार से लड़ना होगा तभी ये सरकार जागेगी साथ सुधाकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी बिल पास कर रही है,लेकिन नीतीश कुमार मौन है  विधायक मौन है कोई एक शब्द भी नही बोल रहा है,साथ ही उन्होंने सभी किसानों से अपील किया कि 25 को सभी किसान भाई अपना ट्रेक्टर लेकर भभुआ चलकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट