
भारत बंद तहत सिंघीयाघाट में सड़क जाम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 25, 2020
- 404 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ रूपेश कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। अखिल भारतीय किसान सभा टे्ड युनियन राजद के आह्वान पर आयोजित भारत बंद के तहत सिंघिया घाट में सड़क जाम किया गया । सभा को क्रांति कुमार, गंगा प्रसाद यादव एवं किसान नेता पवन सिंह की अध्यक्षता में विरोध सभा किया गया । सभा को संबोधित करते हुए सी०पी०आई०(एम०) राज्य सचिव मंडल सदस्य कां० अजय कुमार ने कहा अच्छे दिन लाने का वादा करके सत्ता को प्राप्त करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को बर्बाद करने वाला काला कानून लागू करने को आमदा है ।इस कानून से किसानों का खेत छिना जाएगा । और उसकी जिंदगी तबाह और बर्बाद हो जाएगा । निजीकरण करके रैली बैंक ,बीमा, एयरपोर्ट सहित शिक्षा के क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपने को तैयार हैं । युवाओं को रोजगार का अवसर देने के बजाय रोजगार का अवसर समाप्त किया जा रहा है । इस विकट परिस्थिति को बदलने के लिए जनांदोलन को तेज करना होगा । सभा को डी० वाइ० एफ० आइ० के जिला मंत्री महेश कुमार, ललन कुमार श्याम किशोर कमल , सिया प्र०यादव , ललन सिंह , कृष्ण मूर्ति, जागेश्वर महतो रामाशीष महतो, अविनाश कुमार, बबलू कुमार वासुदेव पासवान आदि ने संबोधित करते हुए किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की ।
रिपोर्टर