
अचार सहिता लगते ही सीओ और थाना प्रभारी ने हटाया बैनर और पोस्टर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 26, 2020
- 492 views
संवाददाता चैनपुर की रिपोर्ट
चुनाव आयोग के द्वारा विधान सभा चुनाव की घोषणा किये जाने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ, थाना प्रभारी ने पालन कराने में जूट गये। सीओ ने मुख्यालय एवं अन्य जगहों पर राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर दिवाल लेखन साफ कराने लगे। कैमूर जिले में 28 अक्क्टूबर को मतदान होने वाले है। चुनाव आयोग के तिथि की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता पुरे बिहार में लागू हो गया है। आचार संहिता पालन कराने के लिए सीओ ने तुरंत कारवाई शुरू कर दी। इसकी जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने कहा कि पुरे कडाई से आचार संहिता पालन कराया जायेगा। सीओ ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को सूचना देकर तय समय में पोस्टर बैनर दिवाल लेखन को हटाने एवं मिटाने का निर्देश दिया जायेगा। उन्होंने ने चुनाव में खड़ें हो रहे प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता पालन करने की अपील की। सीओ ने कहा कि आचार संहिता तोड़ने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर