स्थानांतरित एसआई कामता प्रसाद को दी गई विदाई

 नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। स्थानीय थाना के स्थान्तरित एसआई कामता प्रसाद को थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।समारोह में जहा लोगो ने इनके कार्यो को सराहा, वही उन्होंने कहा कि कर्मी से लेकर थानाध्यक्ष सहित आम लोगो का भरपूर साहयोग मिला।इसके लिए मैं आभारी हूँ। विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के आदेशानुसार मोहनिया अनुमंडल में 3 साल से अधिक कार्य हो जाने के कारण इनका ट्रांसफर भभुआ अनुमंडल के बेलाव थाना में किया गया है। नुआंव थाना में करीब 1 वर्ष रहे। विदाई समारोह में उन्हें अंग वस्त्र  के अलावा बुको से सम्मानित किया गया।विदाई समारोह में पूर्व बीडीसी संत बिलास यादव,  थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह, उप प्रमुख ऋषिकांत पांडे, मृत्युंजय पांडे, हैप्पी यादव दीपक गुप्ता, चंदन यादव, मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद  नीरज चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट