बिहार सरकार के आदेश पर खुला विद्यालय

दुर्गावती ( कैमूर ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में बिहार सरकार के द्वारा गाइडलाइंस का पालन करते हुए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक विद्यालय को पुनः खोल दिया गया है।

इसी क्रम में कल्याणपुर के शत्रु हरण इंटर स्तरीय विद्यालय को सरकार के गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए खोल दिया गया है जिसमें बच्चों की उपस्थिति देखी गई है । वहीं विद्यालय के बच्चों में मास्क सेनीटाइजर के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग  पालम भी देखने को मिला। कक्षा नौवीं के छात्र बृजेश कुमार बताते हैं कि कोरोनावायरस के गंभीर मामले को देखते हुए सरकार ने विद्यालय को बंद कर दिया था जिसके उपरांत छ महीने के बाद आज विद्यालय को पुनः खोला गया है इसके उपक्ष में हम लोगों को बहुत ही खुशी प्राप्त हुई है।वही विद्यालय के प्रिंसिपल ऐसनाथ सिंह बताते है कि सरकार के द्वारा आज विद्यालय को खोला गया है और हमारा दायित्व बनता है कि कोरोना वायरस को देखते हुए अपने बच्चो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट