
लखीसराय मुख्य मार्ग पर मारुति की ठोकर से बाइक सवार भाई-बहन घायल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 30, 2020
- 252 views
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। लखीसराय मुख्य मार्ग पर सतायान उच्च विद्यालय के समीप तेज रफ्तार मारुती वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार भाई- भहन घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घायल की पहचान देवघर निवासी सत्यजीत कुमार और उनकी बहन आरती कुमारी के रूप में हुई है। घायल सत्यजीत ने बताया वह बाइक से अपनी बहन को लेकर जमुई स्थित सतायन उच्च विद्यालय में इग्नू के तहत परीक्षा दिलाने आया था। जब स्कूल के समीप वह अपना बाइक घुमा रहा था तो अचानक तेज रफ्तार एक मारुति वाहन आई और अनियंत्री होकर पीछे से बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जबतक लोग आए तबतक मारुति वाहन फरार हो गई। सदर अस्पताल जमुई में इलाज चल रहा है फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि मारुति वाहन का स्कूल के लगे कैमरे में तसवीर कैद हो गया है। इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
रिपोर्टर