नल जल योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट , सरकार कराए इसकी जांच

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र के  अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर के वार्ड नंबर 9 गांव मंसूरपुर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया   हैं और वहीं शासन-प्रशासन समेत स्थानीय प्रतिनिधि लोग मूकदर्शक बने हुए है और दूसरी तरफ बिहार सरकार गांव में विकास होने का दावा कर रही है जहां जमीनी हकीकत देखा जाए तो सरकार की सभी योजनाएं हवा हवाई साबित हो रही है जहां नल जल योजना का कार्य कई गांव में आधा अधूरा पड़ा हुआ है तो  कुछ गांव आज भी नल जल योजना से लोग वंचित है और विभिन्न गांवों में नल जल योजना की राशियों की लूटपाट की गई है।

जिससे जग जाहिर होता है कि बिहार सरकार की सभी योजनाएं पूरी तरह फेल साबित हो रही है।सरकार के द्वारा चलाए गए नल जल योजना का कार्य कागजों में तो पूरा कर लिया गया है तो कहीं उक्त योजना के द्वारा पानी टैंक का निर्माण आधा अधूरा में पड़ा हुआ है एक साल पहले जब नल जल योजना के द्वारा पानी टैंक लगाने के लिए  कार्य को शुरू किया गया तो ग्रामीण बहुत खुश नजर आ रहे थे और आज सर पर चुनाव आने के बाद भी नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलने व योजना की राशि का बंदरबांट स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा करने के कारण ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं। और सरकार से इसकी जांच कराने का ग्रामीणों ने मांग किया है। ग्रामीण वर्तमान सरकार को कोस रहे है ग्रामीणों की माने तो सरकार की सात निश्चय योजना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसी दर्जनों योजनाएं  जमीनी स्तर पर नहीं दिखाई दे रही है सभी योजनाएं पदाधिकारियों और बिचौलिए मिलकर बंदरबांट कर लेते हैं जांच करने पर सच्चाई सामने आ जाएगा । जिसको लेकर ग्रामीण वोट बहिष्कार करने को भी ठान लिए हैं। इस संबंध में संवाददाता ने दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार से पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसी लिखित सूचना नहीं मिला है सूचना मिलता है तो इसकी जांच कर दोषी पाए जाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट