केंद्र सरकार ने किसानों के हित मे लाई है किसान बिल

नुआंव , कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। केंद्र सरकार ने एक निश्चित समय मे किसानों की आय दोगुनी करने की किसानों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए किसान बिल लेकर आई है।जिसका समर्थन पूरा देश के किसान कर रहे है।उक्त बातें सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान ने बीजेपी नेता व पूर्व प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष और प्रखंड के बड़े किसानों में शामिल मुशिया गांव निवासी अभय कुमार सिंह के आवास पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा।सांसद ने कहा कि किसानों के लिए पूरा देश मे एक कानून बनने से उनको अपनी फसल या उपज उचित मूल्य पर बेचने में सहूलियत मिलेगी।जिसके बल पर किसानों के आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।बिल के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसीलिए इसका समर्थन पूरा देश के किसान कर रहे है।उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिस राज्य में कांग्रेस की सत्ता है वहा के किसानों को गलत जानकारी देकर वर्गला रही है।उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से मुझे 15 पंचायत के 50 गांवों में जाकर किसान बिल के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी देने की जिम्मेवारी मिली है।जिसके तहत आप लोगो से मुखातिब हूं।मुशिया गांव के कृषक मृत्युंजय सिंह उर्फ मंटू सहित कई किसानों ने बिल का समर्थन व स्वागत करते हुए सांसद से कहा कि इसको शतप्रतिशत धरातल पर उतारने में हर बिल की तरह संदेह है, जिस पर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए।इसके बाद वे प्रखंड के कई गांवों में काफिला के साथ भ्रमण कर पुरुष महिला किसानों से मिलकर बिल के बारे में जानकारी देते हुए उनका लिखित मंतब्य लिया।जिसमे सभी किसान संतुष्ट दिखे।मुशिया,दरौली,कंहुवा,बासपुर गर्रा,गैरा,नुआंव,एवंती,चंडेश चौक इत्यादि गांवों एवं चट्टी तथा बाजारों का भ्रमण कर किसानों से मिल बिल का समर्थन करने का आग्रह करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की।काफिला में पूर्व प्रत्याशी अभय कुमार सिंह,संतोष सिंह,मुखिया मनोज गुप्ता प्रमुख प्रतिनिधि संजय पासवान गंगादयाल प्रजापति सहित कई नेता व किसान शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट